SGPGI की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल के सहारे पुलिस पता लगाएगी वजह

एसजीपीजीआइ की नर्स
पुष्पलता वर्मा। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, पीजीआइ। मंगलवार को वृंदावन कॉलोनी के एक फ्लैट में एसजीपीजीआइ की नर्स ने फांसी लगाकर जान दे दी। आज ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर साथी उसे बुलाने घर पहुंचे तो लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस को छानबीन के दौरान नर्स के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस शव के सामने ही रखे मोबाइल को कब्‍जे लेकर अब घटना की वजह तलाशने की बात कह रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से फतेहपुर जिले के अबनूनगर निवासी राम लखन वर्मा की 29 वर्षीय बेटी पुष्‍पलता वर्मा पीजीआइ क्षेत्र स्थित वृंदावन कॉलोनी के सेक्‍टर 18 स्थित सपना इंक्लेव में थर्ड फ्लोर पर फ्लैट किराए पर लेकर अकेले ही रह रही थी। पुष्‍पलता वर्तमान में एसजीपीजीआइ के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात थी।

यह भी पढ़ें- कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट भी आई निगेटिव, 14 दिनों तक घर में रहना होगा क्वारंटाइन

रोज की तरह आज पुष्‍पलता ड्यूटी पर नहीं पहुंचीं तो उसके विभाग की ओर से कई बार लोगों ने उससे मोबाइल पर संपर्क करना चाहा, लेकिन बात नहीं हो सकी। जिसके बाद स्टाफ के लोग आज अपरान्‍ह उसके फ्लैट पर पहुंचे, लेकिन कई बार खटकखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर लोगों को शंका हुई। जिस पर सपना एंक्लेव के ही सुधांशू श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

एसजीपीजीआइ की नर्स

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस सीढ़ी लगाकर कमरे के पीछे लगी खिड़की तक पहुंची और जाली का पल्ला तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे में पुष्‍पलता का शव दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था, जबकि शव के सामने ही कुर्सी पर मोबाइल रखा था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: शादी की सालगिरह पर साइबर कैफे संचालक ने पत्‍नी व मासूम बेटे की हत्‍या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में सामने आई ये वजहें

पुलिस ने घटना की जानकारी पीजीआइ क्षेत्र में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही पुष्‍पलता की बहन सरिता वर्मा को दी गई। मौके पर पहुंची सरिता भी पुलिस को बहन के सुसाइड करने की वजहें नहीं बता सकी। सरिता ने पुलिस को बताया कि पुष्‍पलता अविवाहित थी। उसने परिजनों से किसी प्रकार की दिक्‍कत होने की बात भी नहीं कही थी। पुलिस ने शव को कब्‍जे लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुष्‍पलता की कॉल डिटेल निकलवाने समेत अन्‍य बातों को ध्‍यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- SGPGI कर्मी की घर में हत्‍या, इन वजहों से संदेश के घेर में आई पत्‍नी

वहीं परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍यों के आधार पर पुलिस व अन्‍य लोग आशंका जता रहे थे कि किसी से मोबाइल पर ऑडियो या वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान आवेश में आकर पुष्‍पलता ने फांसी लगाकर जान देने का फैसला किया होगा।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं

इंस्‍पेक्‍टर पीजीआइ केके मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्‍टतया मामला सुसाइड का लग रहा है, हालांकि युवती के जान देने का कारण फिलहाल नहीं पता चल स‍का है। घरवाले भी घटना की वजहें नहीं बता पा रहें हैं साथ ही पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी कमरे से नहीं मिला है। शव के सामने रखे मोबाइल फोन को कब्‍जे में लेकर उसे अनलॉक कराने का प्रयास किया जा रहा है। मोबाइल के खुलने पर घटना का कारण का पता चल सकता है। साथ ही पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर भी अन्‍य बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- SGPGI में भर्ती युवक ने फांसी लगाकर दी जान, दूसरी बार अल्‍सर होने से था परेशान