आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के विश्वेश्वरैया हॉल में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में 2262 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 18486 किलोमीटर की 11927 सड़कों का शिलान्यास डिजिटल तरीके से किया।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और आम जनता की ओर से शहीदों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन करीब चार करोड़ 95 लाख रुपए शहीदों के परिवारों के सहयोग के लिए देंगे।
यह भी पढ़ें- गुंडे-माफिया नहीं ले सकेंगे PWD के ठेके, ई-टेंडर से होंगे सभी काम
इतना ही नहीं केशव मौर्या ने ये भी ऐलान किया कि आतंकवादी हमले एवं सैन्य गतिविधियों में शहीद होने वाले यूपी के 15 सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप लोक निर्माण विभाग शहीदों के गृह स्थानों को जोड़ने वाली सड़कों का सुधार व नव निर्माण उनके नाम से कर मुख्य मार्ग से जोड़ेगा साथ ही सड़कों का प्रवेश द्वारा भी बनेगा जिसका नामकरण शहीदों के नाम पर किया जाएगा।
वहीं डिप्टी सीएम शिलान्यास किये जाने वाली सड़कों के बारे में डिटेल से जानकारी देते हुए पत्रकारों से बोले कि सामान्य मरम्मत के अंतर्गत 1049 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 9525 किलोमीटर लंबे 6508 मार्ग हैं, जबकि विशेष मरम्मत के अंतर्गत 1213 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 8961 किलोमीटर लंबे 5419 मार्ग हैं। इस प्रकार कुल 2262 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 18486 किलोमीटर लंबे कुल 11927 मार्गों का आज शिलान्यास किया गया है। जिसको स्थानीय जन प्रतिनिधियों की देख-रेख में पूरा कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने कहा, जनता का भरोसा कायम रख भाजपा सरकार प्रदेश व देश को बनाएगी नंबर वन
कार्यक्रम में सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा व रंजन कुमार, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग वीके सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।