आरयू संवाददाता, लखनऊ। शराब का नशा लगातार लोगों की जान ले रहा है, नशे में वाहन चलाने से जहां राजधानी लखनऊ में लगभग हर दिन मौत हो रही है, वहीं पारा इलाके में शराब के नशे की वजह से जान जाने का एक नए तरीके का मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत युवक घर की दीवार से अपना ही सर लड़ाने लगा, हालांकि नशे का यह जुनून युवक पर भारी पड़ा और उसकी मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है।
पारा पुलिस के मुताबिक जलालपुर बगिया निवासी 30 वर्षीय सुमित सिंह के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। फिलहाल वह अपनी मां सुशीला सिंह के साथ रह रहा था। सुशीला सिंह ने गुरुवार तड़के पारा पुलिस को जानकारी दी कि सुमित शराब का लती था, वह आए दिन शराब पीकर हंगामा करता था। बुधवार की देर रात भी वह शराब पीकर घर लौटा था और हंगामा कर रहा था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: दोस्त को घर ले जाकर पिलाई शराब फिर चाकू से गोदकर मार डाला, पकड़े जाने पर युवक ने बताई ये वजह
पुलिस के अनुसार इस दौरान किसी बात से नाराज सुमित आपे से बाहर हो गया और अपना ही सर दीवार से लड़ाने लगा, जिससे उसका सर फूट गया और काफी खून बहने लगा। लोगों ने किसी तरह उसे पकड़कर देर रात ही रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- UP में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत बस ड्राइवर ने पैदल घर जा रहे मजदूरों को रौंदा, छह की मौत, चार घायल
परिजन सुमित को लेकर ट्रॉमा पहुंचे, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही घरवालों में रोना-पीटना मच गया। पारा पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना को लेकर इलाके के लोग आज पूरे दिन तरह-तरह की चर्चाएं करते रहें।