शरद पवार ने खोला मोर्चा, “EVM से हो रही बेईमानी, अमेरिका-इंग्लैंड बैलेट पेपर से चुनाव कराते, तो हम क्यों नहीं”

ईवीएम के खिलाफ मोर्चा

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज इसी क्रम में उन्होंने सोलापुर में आयोजित ईवीएम हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप के कई देश जब बैलेट पेपर पर चुनाव कराते हैं, तो हम क्यों नहीं करा सकते?

शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में जो विधानसभा चुनाव के परिणाम आएं हैं, उनपर हमें शक है। मतदाताओं को भी चुनाव परिणाम पर विश्वास नहीं हो रहा है और वे यह चाहते हैं कि ईवीएम की जगह मतदान बैलेट पेपर से हो, क्योंकि जो चुनाव परिणाम आए हैं, उनपर भरोसा नहीं हो रहा है। शरद पवार ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती है, लेकिन परिणाम पर भरोसा होना चाहिए। साथ ही कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि यहां जिन लोगों ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए उनके खिलाफ कार्रवाई हुई। ये सही नहीं है।

यह भी पढ़ें- EVM के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले से मुलाकात कर शरद पवार ने कहा, चुनाव नियंत्रित करने के लिए सत्‍ता व धन का हुआ दुरुपयोग

इस दौरान आश्वासन देते हुए कहा कि आपने जो शिकायत मेरे पास भेजी हैं, उन्हें मैं चुनाव आयोग तक पहुंचाऊंगा। चुनाव आयोग के पास यह जानकारी होनी चाहिए कि जनता ईवीएम पर भरोसा नहीं करती और बैलेट से चुनाव चाहती है। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाविकास अघाड़ी का हिस्सा थी और उन्हें चुनाव में करारी हार मिली।

यह भी पढ़ें- EVM के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस, संविधान दिवस पर खड़गे ने कही बड़ी बात

Warning: A non-numeric value encountered in /home4/rajdhnty/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 353