राफेल डील पर शरद पवार के बयान से नाराज तारिक अनवर ने छोड़ी NCP, लोकसभा की सदस्‍यता से भी दिया इस्‍तीफा

तारिक अनवर
तारिक अनवर। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा उन्‍होंने शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में की। उनके ऐसा करने के पीछे की वजह एनसीपी चीफ शरद पवार का राफेल पर मोदी सरकार का समर्थन करना बताया जा रहा है।

शरद पवार के बयान से बेहद नाराज तारिक अनवर ने मीडिया से कहा कि राफेल सौदे में पूरी तरह से लिप्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक खुद को पाक साबित नहीं कर पाए हैं। वहीं, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयानों से यह साफ हो गया है कि राफेल डील मामले में घोटाला हुआ है।

यह भी पढ़ें- लालू की रैली में पहुंचे अखिलेश, ममता, गुलाम नबी, शरद, जाने किसने क्‍या कहा

अनवर ने आगे कहा कि शरद पवार का व्यक्तिगत रूप से मैं काफी सम्मान करता हूं, लेकिन इस मुद्दे पर उनके बयान से आहत हुआ हूं। इसी वजह से मैंने यह कदम उठाया। हालांकि, सूत्रों की माने तो तारिक अनवर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी के मंत्रिमंडल में JDU को जगह नहीं मिली तो लालू ने ऐसे उड़ाई नीतीश की खिल्‍ली

बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी थी। पवार ने कहा था कि प्रधानमंत्री की मंशा पर ‘कोई संदेह नहीं है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था कि विमान से संबंधित तकनीकी जानकारियां साझा करने की विपक्ष की मांग में ‘कोई तुक नहीं है।’ हालांकि उन्होंने कहा था कि विमान के दामों का खुलासा करने में कोई नुकसान नहीं है। एक मराठी समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में पवार ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को राफेल सौदे पर मोदी की मंशा पर कोई संदेह है।

यह भी पढ़ें- अकबर को लेकर योगी के बयान पर भड़की राकपा, कहा देश को लूटने वाले अंग्रेजों के बारे में क्‍यों नहीं कहते कुछ