मायावती का हमला, लाठी बरसवाने की जगह शिक्षामित्रों के साथ सहयोगपूर्ण रवैया अपनाएं योगी सरकार

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। दस हजार रुपए मानदेय के खिलाफ और समान-कार्य समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों को अब बसपा सुप्रीमो मायावती का साथ मिला है। मायावती ने कहा कि शिक्षामित्रों के साथ उनकी सहानुभूति है। योगी सरकार को चाहिए कि वह भी शिक्षामित्रों के प्रति नरम व सहयोगपूर्ण रवैया अपनाएं।

यह भी पढ़ें- अब नियुक्ति के लिए B.ED TET अभ्‍यार्थियों ने छेड़ा अनवरत आंदोलन

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि शिक्षामित्रों का जीवन अब अधर में लटका हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल है। वे लोग वास्तव में एक प्रकार से सड़क पर आ गए हैं, जबकि उनका काम आने वाली पीढ़ी का जीवन सुधारने का है।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर फायरिंग, लाठीचार्ज, 30 घायल, मुकदमा भी दर्ज

इन परिस्थितियों में शिक्षामित्र योगी सरकार से न्याय व सहारा पाने के लिये लगातार आन्दोलनरत है, लेकिन बीजेपी सरकार सही मायने में उनकी सुध लेने को तैयार नहीं दिख रही है। इतना ही नहीं शिक्षामित्रों का वेतन कम करके मात्र दस हजार रूपये की मासिक पर सीमित करके उनको शिक्षण कार्य करने के लिये मजबूर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जंतर-मंतर पहुंचे शिक्षामित्रों के सैलाब ने याद दिलाया मोदी और योगी को वादा, देखें वीडियो

इसके बाद भी अगर शिक्षामित्र योगी सरकार से न्यायसंगत नीति बनाकर उनकी समस्या को हल करने की मांग के समर्थन में आन्दोलन कर रहे तो योगी सरकार उन पर पुलिस की लाठियां बरसवा रही है, जो किसी भी नजरिए से न्यायोचित नहीं है। शिक्षामित्रों पर इस प्रकार की ज्यादती व उनकी मांगों के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाने की बसपा तीव्र निन्दा करने के साथ ही योगी सरकार से मांग करती है कि शिक्षामित्रों के प्रति सकारात्मक रुख अपनाकर ऐसी नीति बनाएं जिससे कि उनकी नौकरी सलामत रहे और वे खुशी-खुशी शिक्षण के काम में लग जायें।

यह भी पढ़ें- 70 लाख रोजगार दूर की बात, पहले शिक्षामित्रों की समस्‍य तो हल करें योगी आदित्‍यनाथ: RLD

‘मेट्रो की बाधाओं से हो रही यूपी की बदनामी’ सरकार दे ध्‍यान’

जनता के लिए शुरू होने के पहले ही दिन से लखनऊ मेट्रो के संचालन में आ रही कमियों पर भी मायावती ने सवाल उठाएं हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मेट्रो के सुचारु संचालन में आ रही लगातार बाधाओं से भी प्रदेश की काफी बदनामी हो रही है, इस ओर भी योगी सरकार को ध्यान देना चाहिये।

यह भी पढ़ें- पहले दिन ही खराब हुई मेट्रो, किसी की बस छूटी तो किसी का क्‍लॉस, वीडियो में देखें लोगों का दर्द

बता दें कि एलएमआरसी की लापरवाही के चलते पहले दिन से ही मेट्रो के संचालन में कोई न कोई कमी सामने आ रही है। कई बार जहां मेट्रो रूक चुकी है वहीं स्‍टेशन पर भी मशीने खराब हो चुकी है। लखनऊ मेट्रो के हालात को देखते हुए मेट्रो के मजाक उड़ाने वाले मैसेज तेजी से सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- तीन दिन में दूसरी बार रूकी मेट्रो, यात्रियों में दहशत, जवाब देने से भाग रहा LMRC

‘स्‍मारकों के लिए उठाए जाएं सख्‍त कदम’

वहीं इको गार्डेन में आग लगने के बाद अब वहां से बेशकीमती मूर्ति चोरी होने की घटना पर भी मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पूर्व में इको गार्डेन में आग लगने की घटना के बाद ही बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से ईको गार्डेन के रख-रखाव और सुरक्षा के संबंध में व्‍यापक प्रबंध की मांग कर चुका है। उसके बाद भी लगातार घटना होने के चलते प्रदेश सरकार को इसके लिए सख्‍त कदम उठाना चाहिए

यह भी पढ़ें- शासन-प्रशासन की लापरवाही से लगी इको गार्डेन में भीषण आग: मायावती