शिवपाल का भाजपा सरकार पर निशाना, कोरोना की आड़ में जनप्रतिनिधियों के अधिकार सीज

जनप्रतिनिधियों के अधिकार

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को  योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस की आड़ में जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को सीज कर दिया गया है। साथ ही आपदा की आड़ में उन्‍हें जेल में निरुद्ध कैदियों से भी मिलने से रोका जा रहा है।

शिवपाल यादव ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोविड-19 की आड़ में जनप्रतिनिधियों के अधिकार सीज हैं, आपदा का हवाला देकर मुझे विभिन्न जिला कारागारों में बंद निरुद्ध कैदियों से मिलने से रोका जा रहा है। 14 दिन से अधिक बीत चुके हैं, आखिर जनप्रतिनिधियों का क्वारंटीन कब खत्म होगा? लोकतंत्र को आइसीयू या वेंटिलेटर पर जाने से बचाएं।

यह भी पढ़ें- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर शिवपाल यादव ने की योगी सरकार से मांग

इससे पहले भी ट्वीट कर प्रसपा प्रमुख ने कहा कि कारागारों में मिलने वाली सुविधाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है। निरुद्ध कैदियों के साथ अमानवीय प्रताड़ना की शिकायत भी प्राप्त हो रही है।आपदा की आड़ में जनप्रतिनिधियों व परिजनों को मुलाकात से रोका जा रहा है। विश्वसनीय न्याय प्रणाली हेतु पारदर्शी व निष्पक्ष कारागार व्यवस्था आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष की रिहाई के लिए अराधना मिश्रा ने राज्‍यपाल को लिखा पत्र, कहा जेल में किया जा रहा प्रताड़ित, गिरफ्तारी प्रक्रिया पर भी उठाएं सवाल