आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के कासगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही शिवपाल ने सरकार से मामले में दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने के व पीड़ित परिवार को न्याय देने कि मांग की है।
प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि कासगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से पूरा प्रदेश स्तब्ध व दुःखी है। प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से जनता में भय व्याप्त है। मामले में त्वरित कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को न्याय मिले। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें- लैब असिस्टेंट की हत्या पर बोलीं प्रियंका, गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी कानून-व्यवस्था
बता दें कि घटना कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के होड़लपुर की है, जहां रविवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीन लोगों की हत्या की और घटनास्थल से फरार हो गए। फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के परिजनों के अनुसार हत्यारोपित कई दिनों से घेराबंदी कर रहे थे। इसकी पुलिस से शिकायत की गई, जिसे अनदेखा कर दिया गया। यदि पुलिस सतर्क होती और प्रभावी तरीके से कार्रवाई करती तो शायद यह घटना नहीं होती।
मृतकों की पहचान जौहरी के दो बेट प्रेम सिंह और पप्पू के तौर पर हुई है, वहीं रुद्र प्रताप की भी मौत हो गई है। घटना में प्रेम सिंह के दो बेटे गुड्डू और प्रमोद घायल हैं, जिन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।