शिवपाल ने कहा, चाहता तो बन सकता था 2003 व 2012 में सीएम, मेरे साथ हुआ धोखा

शिवपाल सिंह यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाज व देश के हित के बारे में हम सबको सोचना होगा। हम पहले सत्ता परिवर्तन, इसके बाद व्यवस्था परिवर्तन करेंगे। लोकतंत्र विभिन्न जाति, वर्ग व समूह के समावेश व संयोजन का विशाल मंच है। जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी होनी चाहिए।

उक्‍त बातें रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्‍यालय पर शिवपाल यादव ने राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय व अन्य 50 दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान शिवपाल ने बैठक में हिस्सा ले रहे सभी दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- बोले शिवपाल, हम देंगे मुस्लिमों का साथ, सपा-बसपा तो मंच से नाम लेने में भी है डरती

शिवपाल ने महात्‍मा गांधी, लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश की मिसाल देते हुए कहा कि जितने भी महान लोग हुए उन्होंने कभी पद की कामना नहीं की। वहीं बिना किसा का नाम लिए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम चाहते तो 2003 में मुख्यमंत्री बन सकते थे। मेरे साथ उस समय 147 विधायक थे। 2012 में भी स्थिति यही थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। हां, आप यह कह सकते हैं कि मेरे साथ धोखा हुआ, लेकिन मैंने उससे सबक लिया।

मोदी ने पार कर दी झूठ की सीमा

वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी की वजह से लोग परेशान हुए, इसी वजह से बेरोजगारी बढ़ी। मोदी ने झूठ की सीमा पार कर दी। न अच्छे दिन आए और न खाते में 15 लाख। भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है। आज के समय मे देश खतरे में है, देश के बहादुर जवान शहीद हुए, विदेश निति खराब है।

यह भी पढ़ें- प्रसपा की पहली कार्यकारिणी बैठक में BJP, सपा व बसपा पर बरसे शिवपाल, कही ये खास बातें

इस अवसर पर प्रसपा में शामिल हुए राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं संयोजक गोपाल राय ने राष्ट्रीय अध्यक्षों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में हम लोगों के साथ 45 दल थे, जिनकी संख्या आज बढ़ कर 60 हो गयी। हम सभी लोग मिलकर आगामी लोकसभा व 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन मोर्चा के सभी घटक दल शिवपाल यादव जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगे।

यह भी पढ़ें- सपा-बसपा के गठबंधन को शिवपाल ने बताया ठगबंधन, कहा अखिलेश ने पिता-चाचा को दिया धोखा तो मायावती ने…