आरयू वेब टीम।
जहां एक ओर लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने की भरपूर कोशिशें कर रही हैं और इसके लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में किसान कर्जमाफी का मुद्दा नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल किसानों की कर्जमाफी के सबूत लेकर सीधे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आवास पहुंच गया। यह नजारा देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई।
कांग्रेस कार्यकर्ता गाड़ियों में कर्जमाफी से जुड़े दस्तावेज और फाइलों के बंडल लेकर शिवराज सिंह के घर पहुंचे थे। बताजा रहा है कि इन दस्तावेजों में किसानों का नाम, उनके मोबाइल नंबर, जिस बैंक से लोन लिया गया था उसकी सारी जानकारी उपलब्ध है। आज सुबह मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें- MP का सीएम बनते ही कमलनाथ ने पूरा किया राहुल का वादा, माफ हुआ किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज
सुरेश पचौरी ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी का मामला सार्वजनिक है, जिसकी सारी जानकारी ऑनलाइन दर्ज है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह और भाजपा के दूसरे नेता वोट की खातिर इस मुद्दे को लेकर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। यही वजह है कि हमने आज शिवराज सिंह को घर जाकर किसानों की कर्जमाफी से जुड़ी जानकारी दी है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भाषण में कांग्रेस की कर्जमाफी का जिक्र करते रहें हैं। ये नेता चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कर्जमाफी पर घेरते रहते हैं। भाजपा सीधे-सीधे कर्जमाफी को झूठा बताने का काम कर रही है जिसके बाद कांग्रेस ने इसपर अपने अंदाज में पलटवार किया।
यह भी पढ़ें- MP में बोले राहुल, सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज करेंगे माफ, मोदी को लेकर भी कही ये बातें
शिवराज सिंह ने लगाया था आरोप
इससे पहले भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने दस दिन में कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन अब कह रहे हैं कि ये कर्जा माफ करेंगे, वो कर्जा माफ करेंगे। वादा, सबका कर्जा माफ करने का था। कर्जा माफ नहीं हुआ है। किसानों के साथ धोखा हुआ है। जब तक बैंकों को सरकार पैसा नहीं देगी, कर्ज माफ नहीं होगा। 48 हजार करोड़ के अगेन्स्ट 1300 करोड़ रुपये दिया है, तो कैसे कर्जा माफ होगा? मैं फिर कहता हूं कि किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुझे कृषि विभाग की किसानों की सूची भिजवाई है। आप बैंकों की सूची दीजिए, कर्ज माफ तो बैंक करेंगे। केवल माहौल बिगाड़ने और किसानों को भ्रमित करने से कुछ नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- इस्तीफा देकर बोले शिवराज, कांग्रेस दस दिनों में माफ करें MP के किसानों का कर्जा, अब हम करेंगे चौकीदारी
Bhopal: A Congress delegation led by former Union Minister and Congress leader Suresh Pachouri reaches former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan residence with documents containing details of farmers whose loans have been waived off by the present state government. pic.twitter.com/m33w1VbAVa
— ANI (@ANI) May 7, 2019