आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गंगा में बहती लाशों को देखा गया, ऐसे में लोग उन्हें (योगी आदित्यनाथ) को वोट नहीं देंगे। दरअसल, भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत नामों को शामिल किया है। जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे।
मीडिया से बात करते हुए शिवसेना सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की टक्कर और चक्कर राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है। योगी जी गोरखपुर से लड़े या अयोध्या से लड़े ये उनका अधिकार है, लेकिन देश में जो अराजकता है, गंगा में लाशों को बहते देखा गया, इससे जिंदा लोग तो उन्हें वोट नहीं देंगे। इसी बीच संजय राउत ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला बोला।
अखिलेश को भी सबको साथ लेकर लड़नी होगी ये लड़ाई
संजय राउत ने कहा कि अखिलेश यादव को पूरा ध्यान चुनाव पर लगाना चाहिए। अखिलेश को भी सबको साथ लेकर ये लड़ाई लड़नी होगी। अहंकार सबको डूबाता है। लोग बहुत बड़ी अपेक्षा के साथ अखिलेश को देख रहे हैं। इससे पहले शिवसेना सांसद ने कहा था कि पार्टी उत्तर प्रदेश की 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में शिवसेना अकेले लड़ेगी चुनाव, संजय राउत ने सपा को लेकर कही ये बात
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत शिवसेना विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रही थी और अटकलें थीं कि शिवसेना और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है, लेकिन संजय राउत का मौजूदा बयान दर्शाता है कि दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बनी है। ऐसे में क्या शिवसेना उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी ?