सृष्टि अपार्टमेंट के निरीक्षण में ढेरों गड़बड़ी मिलने से नाराज एलडीए वीसी ने इंजीनियरों से लेकर चार बड़े ठेकेदारों तक पर गिरा दी गाज, मचा हड़कंप

सृष्टि अपार्टमेंट
निरीक्षण के दौरान आवंटियों की शिकायत सुनते इंद्रमणि त्रिपाठी साथ में इंजीनियर व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आवंटियों की शिकायतों व बार-बार गड़बड़ी की बात सामने आने पर आज दोपहर एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी खुद ही हाल जानने अभियंताओं की टीम के साथ सृष्टि अपार्टमेंट पहुंचे। अपार्टमेंट में निर्माण, लिफ्ट, सुरक्षा व अन्‍य बिंदुओं से जुड़ी ढेरों गड़बड़ी खुद देखने व आवंटियों की शिकायतें सुनने के बाद वीसी का पारा चढ़ गया। मामले को बेहद गंभीर मानते हुए उपाध्‍यक्ष ने चार बड़े ठेकेदारों पर जहां 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं अधिशासी अभियंता केके बंसला व जेई सरोज कुमार पर भी बड़ी कार्रवाई की गाज गिरा दी। सृष्टि अपार्टमेंट का पहली बार निरीक्षण करने के साथ ही वीसी की इंजीनियर व ठेकेदारों पर इतनी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

अपने करीब डेढ़ घंटें के निरीक्षण के बाद वीसी ने आज ठेकेदारों की जमानत राशि जब्‍त करने के निर्देश देते हुए ठेकेदारों से महीने भर में काम पूरा करने  को कहा है। उपाध्‍यक्ष ने कहा है कि ऐसा नहीं करने पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करते हुए एलडीए में इनके अन्‍य कामों के भी सभी पेमेंट पर रोक लगा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- अपार्टमेंट की खराब लिफ्ट के लिए LDA से मिन्‍नतें करतें रहें लोग, नहीं पसीजे अफसर, 11वीं मंजिल पर रह रहे आवंटी की हुई मौत

पिछले लगभग तीन साल में एलडीए के चार उपाध्‍यक्ष (पीएन सिंह, शिवाकांत द्विवेदी, अभिषेक प्रकाश व अक्षय त्रिपाठी) के निरीक्षण व निर्देशों के बाद भी सृष्टि अपार्टमेंट के बदतर हालत को इंद्रमणि त्रिपाठी ने बेहद गंभीर मानते हुए लंबे समय से जोन पांच के प्रभारी रहे अधिशासी अभियंता केके बंसला को जोन पांच के साथ ही जोन चार से भी हटाते हुए कम महत्‍व वाले जोन दो में भेज दिया। साइडलाइन करने के अलावा वीसी ने केके बंसला को चार्जशीट भी दी है। जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उपाध्‍यक्ष की ओर से उनपर और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संबंधित अवर अभियंता सरोज कुमार के निलंबन की संस्तुति करते हुए वीसी की ओर से शासन को पत्र भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC ने किया सृष्टि-स्‍मृति अपार्टमेंट का निरीक्षण, घटिया निर्माण व कमियां देख हुए नाराज, दिए जांच के आदेश, डेडलाइन की तय, मासूमों के चेहरे पर भी बिखेरी मुस्‍कान

निरीक्षण के दौरान एक्‍सईएन केके बंसला व मनोज कुमार सागर, एई मनोज कुमार के अलावा सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटी विवेक शर्मा, अनुपम गुप्ता, सैफ खान, केवी सिंह, प्यारेलाल, एलडी पांडे, वीके सिंह, अंजली गुप्ता, राखी दुबे, अविनाश टंडन, अशोक श्रीवास्तव, बजरंगी सिंह, राकेश बाजपेई, निर्माण कंपनी एशिया कान्सट्रक्शन के प्रतिनिधि बाबू लाल, अनुरक्षण कर रही एजेन्सी मेसर्स पैन्थर सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज के प्रतिनिधि विकास मिश्रा, मेसर्स ओटिस लिफ्ट के मैनेजर अविनाश व अन्‍य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- एलडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कर सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने बताईं समस्याएं, बोले दो साल से दे रहें प्रार्थना पत्र, इंजीनियर नहीं दे रहें ध्यान
इन कंपनियों पर हुई कार्रवाई-

आज निरीक्षण के बाद उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स एशिया कंस्ट्रक्शन, मेसर्स बाबे इन्फ्राटेक एवं मेसर्स वरूण कंस्ट्रक्शन पर 25-25 लाख, जबकि पैन्थर्स सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही इनकी जमानत राशि भी जब्त करने के निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण में मिलीं ये कमियां-

दोपहर करीब ढाई बजे सृष्टि अपार्टमेंट पहुंचे इंद्रमणि त्रिपाठी का आवंटियों ने बुके देकर स्वागत करते हुए अपना दर्द बयान किया। लगभग डेढ़ घंटे चले निरीक्षण में वीसी ने पाया कि लिफ्ट में बरसात का पानी भरने से लिफ्ट का संचालन प्रभावित हो रहा था तथा ओटिस कम्पनी द्वारा लिफ्ट में पैनिलिंग का कार्य सम्यक रूप से नहीं किया गया। इसके अलावा रेन वाटर पाइप भी डक्ट में पतला डाला गया था वह भी जगह-जगह से लीक कर रहा था, जिसकी वजह से दिक्कातें हो रहीं थीं।

वहीं बेसमेंट व अन्य स्थान पर स्थिति काफी खराब थी, छत से पानी टपक रहा था और अपार्टमेंट की छत पर रखी पानी की टंकी से भी पानी का रिसाव हो रहा था, इनका रख-रखाव सही ढंग से नही किया जा रहा था।

वीसी के निर्देश पर ठेकेदारों को कराना होगा ये काम-

1. अपार्टमेंट की 16 लिफ्टों के सुचारू रूप से संचालन के लिए मेसर्स ओटिस एविवेटर का एक टेक्निकल स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहे।

2. लिफ्ट के अंदर इण्टरकॉम व अलार्म की व्यवस्था गार्ड रूम तक संचालित हो।

3. सभी लिफ्टों की पेन्टिंग कराना होगा।

4. सृष्टि अपार्टमेन्ट के आठ ब्लाकों की छतो पर वाटर प्रूफिंग कराया जाए।

5. सृष्टि अपार्टमेन्ट के बेसमेन्ट में हो रही सीपेज को रोकने के लिए बाहर से वाटर प्रूफिंग कराएं।

6. सभी ब्लाकों की छतों व फ्लैटों से पानी निकासी वाले पाइप बदलकर चार इंच की जगह इंच के पाइप लगाया जाना होगा।

7. सभी ब्लाकों के डक्ट बंद करने के लिए जेड सेक्शन की विन्डो लगाएं।

8. सभी ब्लाकों की छतों में टंकियों तक पहुंचने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाई जाए।

9. मशीन रूम व ममटी के सभी गेटों को लगाया जाए।

10. सभी ब्लाकों की लिफ्ट के इंट्री गेट के सामने पत्थर लगाएं जाएं।

11. बेसमेंट में फर्श की लेवलिंग को ठीक कराना होगा।

12. सभी ब्लाकों की लिफ्ट के सामने बेसमेंट में कोटा स्टोन लगाया जाए।