आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा गेट नंबर-एक के सामने शनिवार को बच्ची के साथ पहुंची एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। महिला को खुद पर पेट्रोल डालते देख, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको पकड़ लिया और हजरतगंज कोतवाली पहुंचाया। जहां पुलिस की पूछताछ में महिला ने शाहजहांपुर में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शाहजहां पुलिस से संपर्क कर मामले की तहकीकात कर कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर बलियापुर जनपद इटावा निवासी एक महिला लखनऊ अपनी बच्ची के साथ विधानसभा पहुंची थी। जहां महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे बचा लिया। महिला का आरोप है कि पुलिस लाइन शाहजहांपुर में तैनात आरक्षी पवन कुमार द्वारा जबरन शादी करके उसको प्रताड़ित किया जा रहा। सिपाही की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने विधानसभा के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया था। महिला ने बताया कि सदर बाजार शाहजहांपुर में सिपाही के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है, जिसमें अभी विवेचना पूरी नहीं की गई है, और ना ही कोई कार्रवाई हुई है।
यह भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता ने लखनऊ में रोका प्रियंका का काफिला, कहा पांच पुलिसवालों ने किया रेप, जबरन कराई दूसरी शादी, कहीं नही हो रही सुनवाई
हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला के अनुसार इटावा की रहने वाली महिला ने विधानसभा के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था। महिला सकुशल है। उसको सेफ जोन में तैनात पुलिस कर्मियों ने आग लगाने से पहले ही पकड़ लिया था। महिला ने शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी पवन कुमार पर जबरन शादी कर प्रताड़ित करने आरोप लगाया है।
इस मामले में महिला ने बताया कि सदर बाजार शाहजहांपुर में सिपाही के खिलाफ अपराध संख्या 801/21 धारा 498 ए, 377, 354, 323 आईपीसी व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, लेकिन उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि शाहजहांपुर पुलिस से संपर्क किया गया है। उन्हें इस मामले की जानकारी देने के साथ ही कार्रवाई करने की बात कही गई है।