आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सीतापुर जेल में बंद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की दो सदस्यीय टीम सीतापुर जेल में पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, घंटे भर से ज्यादा आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से पूछताछ चली। किसानों की जमीन हड़पने के मामले में ईडी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों में यह पूछताछ हो रही है। सीतापुर जिला कारागार में तकरीबन दो बजे ईडी की टीम दाखिल हुई है।
वहीं आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा भी आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए सीतापुर जिला कारागार पहुंची हैं। जहां तंजीम फातिमा पहले पर्ची भरकर सारी फाॅमेलिटी पूरी करने के बाद आजम खान से मिलीं।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा सांसद आजम खान पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप है। साथ ही ये भी आरोप है कि, नियमों की धज्जियां उड़ाकर आजम खान ने किसानों की जमीनें जबरन हासिल कर ली थी। मामला तूल पकड़ने के बाद कुछ किसानों ने इसकी शिकायत राज्यपाल से की थी।
यह भी पढ़ें- आजम खान को HC से झटका, जौहर ट्रस्ट के लिए अधिग्रहीत जमीन सरकार को वापस करने के खिलाफ याचिका खारिज
आरोप है कि सपा सांसद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर जिन जमीनों का अधिग्रहण किया था। उनमें से कई जमीनें सरकारी हैं। साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी बनाने में सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया गया है। इन्ही आरोपो के चलते ईडी ने आजम खान पर मनी लांड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था और आज पूछताछ करने के लिए जिला कारागार पहुंची है।