आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तमाम अभियान के बाद भी तस्कर सोने की तस्करी से बाज नहीं आ रहें हैं। तस्करों ने एक बार फिर नया तरीका अपनाते हुए अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश की है, हालांकि वह उसमें कामयाब नहीं हो सकें।
पैंट में लगाकर सोने की बटनों के अलावा मोबाइल कवर में छिपाकर दो तस्करों द्वारा लाया गया 13 लाख रुपए से ज्यादा दाम का सोना सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। लखनऊ एयरपोर्ट कस्टम ने दो यात्रियों के पास से 290 ग्राम सोना बरामद किया है। यात्रियों ने सोने को बड़ी चालाकी से छिपा रखा था। पकड़े गए सोने की कीमत 13 लाख 13 हजार रुपए है।
यह भी पढ़ें- बाथरूम की गुप्त तिजोरी से मिले 5.7 करोड़ के नए नोट व 32 किलो सोना
डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने मीडिया को बताया कि एक यात्री ने अपनी पैंट के बटन सोने की बनवाई थी और उन पर पेंट करवा दिया, जिससे कि वह पकड़े नहीं जा सकें। इसके अलावा बेल्ट के पीछे भी सोने की प्लेट छिपाई थी।
वहीं दूसरे तस्कर ने सोने की प्लेट बनवाकर मोबाइल कवर के पीछे छिपा रखी थी। थाई स्माइल की उड़ान से बैंकाक से आए गोरखपुर निवासी जय प्रकाश यदुवंशी, संत कबीर नगर निवासी प्रवीण कुमार से सोना बरामद किए जाने के बाद पूछताछ हुई। सोना जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- एक लाख 79 हजार के जाली नोटों के साथ युवती समेत तीन को ATS ने पकड़ा, बरामद दो हजार व पांच सौ के नोट लग रहे थे बिल्कुल असली
इससे पहले आज स्कैनर में सोने की छवि आने के बाद दोनों यात्रियों को बाकी यात्रियों से अलग कर गहनता से पूछताछ शुरू की गयी। पहले तो सोना लाने के बारे में दोनों अधिकारियों को गुमराह करते रहें, लेकिन अधिकारियों के सवालों के आगे आखिरकार उन्हें सच उगलना पड़ा।
वहीं आज पूछताछ में अधिकारियों को यह भी पता चला कि दुबई के विमानों पर कस्टम की कड़ी निगरानी के कारण तस्करी के लिए बैंकॉक के रास्ते से सोना लाया गया था। सोने को जब्त करके दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।