आरयू ब्यूरो
लखनऊ। एक तरफ विरोधी दल कानून-व्यवस्था को लेकर अखिलेश सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं। दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में ही बेखौफ बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात-बात पर हाइटेक होने का दम भरने वाली पुलिस के इकबाल को ठेंगे पर रखते हुए बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
अलीगंज इलाके में जहां देर रात बदमाशों ने एक हॉस्टल में रहकर बैंकिंग की तैयारी करने वाले 23 वर्षीय छात्र को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।
वहीं दूसरी ओर सरोजनीनगर के औरावां गार्डेन चौराहे पर एक किसान को सिर में गोली मार दी। किसान की आज तड़के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। छात्र के चाचा की तहरीर पर अलीगंज पुलिस आबकारी के सिपाही समेत हॉस्टल मालिक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको तलाश करने का दावा कर रही है।
इसके साथ ही किसान की हत्या के संबंध में मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। बेटे ने पुलिस को बताया कि आरोपितों का जमीन को लेकर पिता जी से विवाद चल रहा था।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से वाराणसी के कपसेठी इलाके के रहने वाले राजेश कुमार मिश्रा का बेटा स्वादीप डंडईया स्थित मानस हॉस्टल में रहकर कुछ महीनों से बैंकिंग की तैयारी कर रहा था। बनारस निवासी स्वादीप के चाचा अखिलेश मिश्रा ने बताया कि कल वह भतीजे से मिलने हॉस्टल आए थे। रात में वह खाना खाने बाहर गए । करीब साढ़े 11 बजे लौटे तो हॉस्टल मालिक नीरज उर्फ रिंकू मिश्रा व उसका साथी दीपक तिवारी कमरे से निकलकर भाग रहे थे।
कमरे में जाकर देखा तो सिर में गोली लगने के चलते स्वादीप जमीन पर घायल पड़ा था। पूछने पर स्वादीप सिर्फ इतना बता सका कि नीरज ने उसे गोली मार दी है। आनन-फानन में उसे नीरा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरो ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अलीगंज के अनुसार मडि़यांव निवासी दीपक तिवारी आबकारी विभाग में सिपाही है। जबकि नीरज की क्राइम हिस्ट्री पता लगाने के साथ ही दोनों कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
हालांकि सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में इस्तेमाल सिपाही की रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है, लेकिन पूछताछ में घटना की सही वजह सामने नहीं आने के चलते अभी गिरफ्तारी की बात से इंकार कर रही।
दूसरी ओर कृष्णानगर के बरिगवां निवासी राजबहादुर वर्मा,(60) रविवार की रात अपने मित्र भगौती प्रसाद के साथ खेती के काम से रनियापुर गांव जा रहे थे, तभी सरोजनीनगर के औरावां गार्डेन चौराहे के पास बदमाश उनके सिर में गोली मारकर भाग निकले। साथ चल रहे भगौती ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही उन्हें अन्य लोगों की सहायता से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे संजय वर्मा की तहरीर पर पुलिस रनियापुर गांव निवासी हरिराम, प्रेम, श्याम, राकेश व दुबग्गा के हसीमुद्दीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर के अनुसार घटना की वजह जमीन विवाद बताया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।