आरयू संवाददाता,
लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम भले ही कल आने वाला है, लेकिन उसकी दहशत छात्रों में आज से ही दिखाई देने लगी है। रिजल्ट आने से पहले शनिवार की दोपहर 12वीं की एक छात्रा ने फेल होने के डर से गोमती नदी में छलांग लगा दी। गोमतीनगर इलाके के समतामूलक चौराहे के पास डूब रही युवती को वहां से गुजर रहे एक युवक ने जान पर खेलकर बचा लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। अस्पताल में युवती की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। वहीं जाबांज युवक की जहां लोगों ने जमकर तारीफ की वहीं पुलिस ने भी उसे सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें- डेथ प्वॉइंट बना गांधी सेतु, अब बीकॉम की छात्रा ने कूदकर दी जान
बताया जा रहा है कि आज दोपहर करीब 20 वर्षीय युवती कहीं से समतामूलक चौराहे के पास पहुंची। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवती ने पुल से गोमती में छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाते ही वहां हड़कंप मच गया।
राहगीर घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही एक-दूसरे का मुंह ही देख रहे थे कि तभी वहां पहुंचे प्रेम कुमार नामक युवक साहस दिखाते हुए युवती को बचाने के लिए गोमती में कूद गया।
यह भी पढ़ें- फेल होने पर BA की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
तैराकी जानने वाले प्रेम कुमार डूब रही युवती को सहारा देकर पानी के ऊपरी सतह पर ले आया। उसके बाद राहगीरों और तब तक मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे दोनों को पुल से खीचकर पानी से बाहर निकाला।
सीओ ने दिया पांच सौ का नकद ईनाम
मौके पर पहुंचे सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार ने युवती को बचाने वाले प्रेम कुमार को शाबाशी देने के साथ ही ईनाम स्वरूप पांच सौ रुपए का नकद ईनाम भी दिया।
सीओ ने बताया कि युवती यूपी बोर्ड से 12वीं की छात्रा है। कल रिजल्ट आने वाला है, जिससे डरकर आज उसने जान देने की नियत से गोमती नदी में छलांग लगायी थी। युवती के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।