आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नये वर्ष के जश्न के बीच आज दिल दहला देने वाला बड़ा बम धमाका हुआ है। इस आत्मघाती हमले में 26 लोग मारे गए हैं, जबकि 18 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। वहीं घायलों की स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- काबुल में आतंकी हमला, 24 की मौत 42 घायल
एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब राजधानी में लोग पारसी नवरोज (नये वर्ष) माना रहे थे। बता दें कि नवरोज फारसी में नये साल के शुरुआत का पहला दिन होता है।
यह भी पढ़ें- आतंकी हमले से फिर दहला काबुल, 63 की मौत 151 घायल
वहीं घटना के संबंध में डिप्टी इंटीरियर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता नसरत रहिमी ने मीडिया को बताया, पिछले आतंकियों का निशाना रहे कार्त-ए-सखी दरगाह के पास एक आत्मघाती शख्स ने खुद को उड़ा लिया। हमले के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा बालों की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।