आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इनकम के नए साधन तलाश रहा लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर 17 सौ एकड़ में नई टाउनशिप विकसित करेगा। शनिवार को एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने अफसर व इंजीनियरों की टीम के साथ मौके पर निरीक्षण कर योजना की शुरूआत करने का खाका खीचा है।
यह भी पढ़ें- #RUExpose: बैठकों में अफसर करते रहें भविष्य की बड़ी-बड़ी बातें, इंजीनियर-कर्मियों ने कम्युनिटी सेंटरों में खेलकर वर्तमान में लगा दिया LDA को करोड़ों का चूना!
एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि आज सुल्तानपुर रोड के उत्तर दिशा में किसान पथ से लगी ग्राम चौरासी, मलूकपुर ढ़कवा, चुरहिया, बक्कास, दुलारमऊ, नूरपुर बेहटा आदि गांव की करीब सात सौ एकड़ जमीन के निरीक्षण के साथ ही सुल्तानपुर रोड के दक्षिणी तरफ मेसर्स अंसल एपीआई द्वारा छोड़ी गयी लगभग 1000 एकड़ जमीन का भी स्थलीय अवलोकन किया गया है। इन दोनों जगहों पर भूमि को लैंड पूलिंग-अर्जन के माध्यम से टाउनशिप विकसित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।
अवैध प्लाटिंग-निर्माण के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
वहीं निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्र में भी तेजी से अवैध निर्माण होता देख वीसी ने इसे गंभीरता से लिया। उपाध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माणों को विशेष अभियान चलाकर ध्वस्त कराया जाएगा। अभियान के लिए जोनल अफसर को निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- #RUFollowup: …तो क्या “अर्निंग हैंड” को बचाने के लिए LDA के 22 प्लॉटों की बलि चढ़ा देंगे अफसर!
आज निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी (अर्जन) अमित राठौर, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, तहसीलदार विवेक शुक्ल व शशिभूषण पाठक समेत नियोजन, अभियंत्रण व अर्जन अनुभाग के अन्य अफसर-इंजीनियर भी मौजूद रहें।