आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी के बावजूद कई जिलों में तैनात कई अधिकारी जनता की सुनवाई करने व उनकी समस्याओं का समाधान करने में फेल नजर आ रहे हैं। पुलिस, जिला प्रशासन, शिक्षा व स्वास्थ्य समेत कई विभागों से परेशान आज करीब 36 जिलों की जनता ने लखनऊ पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से न्याय के लिए गुहार लगाई। केशव मौर्या ने अपने आवास सात कालीदारस पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरियादियों की समस्याओं का हल निकाले व उन्हें संतुष्ट करे जिससे की वह बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर न हो।
उप मुख्यमंत्री ने सात कालीदास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में वाराणसी, प्रयागराज व कानपुर समेत 36 जिलों से आए फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गंभीरता से सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
…बार-बार न लगाना पड़े चक्कर
केशव मौर्या ने संबंधित जिलों के अफसरों से फोन पर बात करते हुए कहा कि संतोषजनक फीडबैक के साथ शिकायतों का इस तरह निस्तारण करें कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना और बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।
इन जिलों की जनता ने सुनाया दर्द
आज जनता दर्शन में प्रयागराज, बलरामपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, गोरखपुर, पीलीभीत, मैनपुरी, मुरादाबाद, कानपुर, बिजनौर, अलीगढ़, सुल्तानपुर, अमरोहा, आजमगढ़, ललितपुर, वाराणसी, हाथरस, शाहजहांपुर, कौशांबी, सीतापुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, भदोही व गाजीपुर समेत तीन दर्जन से अधिक जिलों की सैकड़ों महिलाओं, दिव्यांगों व बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुन जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या पर शिवपाल का पलटवार, सिराथू सीट पर मिली हार याद दिला कहा, सपा ने निपटाने का किया काम
आज केशव मौर्या के जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, सड़क बनवाने, बिजली विभाग व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने समेत विभिन्न समस्याएं से संबंधित मामले आए।