सुरक्षाबलों ने शोपियां में मार गिराए दो आतंकी

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद तलाशी में सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री मिली।

मिली जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर हुई। पहले सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरूकर दी, जिसके परिणामस्वरूप यह तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया और जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके समूह के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इससे पहले शोपियां जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था और सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। शोपियां में जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने मानक परिचालन प्रक्रिया का अनुपालन किया और कुछ घरों को घेर लिया और उनसे असैन्य लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।

जब तलाशी टीम गौहर अहमद भट के घर गई तो उसने जानबूझकर उन्हें भ्रमित करने की कोशिश की और आतंकवादियों को आश्रय देने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि जब भट से पूछताछ की जा रही थी, तभी घर में छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, आतंकी भी ढेर