बारामूला के मकान में छिपे आतंकी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया, दो जवान घायल

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस दौरान हुई फायरिंग में दो जवान भी घायल हुए हैं। दरअसल सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।

जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि बारामूला जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए सर्च अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी किया ढेर

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भी मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया था। कुलगाम मुठभेड़ के दौरान आतंकी किसी तरह से भागने में सफल रहे थे। सुरक्षाबलों को जिले के बारईहार्ड काठपुरा इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।

यह भी पढ़ें- JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद