आरयू वेब टीम। देश की सबसे बड़ी गैस कंपनियों में से एक आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) के सूरत स्थित प्लांट के भीतर गैस गुरुवार को तड़के पाइप लाइन में अचानक एक के बाद एक तीन धमाके हुए और भीषण आग लग गयी है। सूचना पाकर कंपनी की फायर सेफ्टी टीम के साथ सूरत फायर ब्रिगेड ओर दूसरी कंपनियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत और घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सकता।
सूरत के कलेक्टर डॉ. धवल पटेल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लगभग तीन बजे, ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार तीन धमाके हुए, जिससे आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एहतियात के तौर पर सभी टर्मिनल को बंद कर दिया गया है। साथ ही ओएनजीसी के अधिकारियों द्वारा दबाव वाली गैस प्रणाली को कम करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- गुड़गांव में सैनेटाइजर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काम कर रहे मजदूरों को निकाला गया बाहर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तड़के ओएनजीसी कंपनी में एक के बाद एक तीन धमाकों की गूंज सुनाई देती है। धमाके की आवाज इतनी तेज थे कि दस किलोमीटर दूर तक इनकी आवाज सुनाई दी थी। आग के कारण पूरा आकाश लाल रंग में तब्दील हो जाता है। कंपनी की तरफ से अबतक कोई खुलासा नही हुआ है के आग किस कारण से लगी है। कोई हताहत होने की बात भी आबि सामने नही आई है।
बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी सूरत स्थित ओएनजीसी के इस संयंत्र में आग लगी थी। ये घटना साल 2015 में हुई थी। जिसमें आग की चपेट में आने से करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।