आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कोरोना की चपेट में आए बलरामपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरपी मिश्र की शनिवार को मौत हो गई। डॉ. मिश्रा एक सप्ताह पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था। पिछले दो दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। वहीं बलरामपुर जिले में अब तक नौ लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
डॉ आरपी मिश्रा की कुछ दिन पहले बलरामपुर से ड्यूटी करके लौटने के बाद तबीयत बिगड़ गयी और सांस लेने में भी तकलीफ शुरू हो गई। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां ट्रयू नेट्स मशीन से हुई जांच में वह कोरोना संक्रमित पाये गये। तबीयत को देखते हुए उन्हें लेवल-2 में भर्ती कराया गया। इसके बाद हालत और गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के कोविड लेवल-3 में भर्ती कराया गया। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि सर्जन की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- सपा नेता व पूर्व मंत्री की KGMU में कोरोना से मौत
मूलरूप से गोंडा निवासी डॉ. आरपी मिश्रा की तैनाती संयुक्त जिला अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन के पद पर थी। डॉ. मिश्रा एक सप्ताह पूर्व रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद सीएमओ ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। दूसरी जांच उनकी गोंडा में हुई जिसमें भी वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। डॉ. मिश्रा मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे।
वहीं यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार शाम आकंड़े जारी कर कहा कि प्रदेश में अब तक 51,354 पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। जबकि प्रदेश में संक्रमित लोगों में से कुल 1,677 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा कल प्रदेश में 93,381 सैंपल्स की जांच की गई। इस प्रकार अब तक प्रदेश में 24,18,809 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।