आरयू नेशनल डेस्क।
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अरविंद केजरीवाल के दिये बयान से उठे बवंडर के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आज ठीकरा मीडिया और भाजपा पर फोड़ दिया। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा और मीडिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान में वह शब्द जोड़े, जो उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर बोले ही नहीं।
केजरीवाल के एक वीडियो संदेश का हवाला देते हुए सिसोदिया ने गोवा में संवाददाताओं से कहा कि श्री केजरीवाल ने ने कभी ‘सबूत’ शब्द नहीं बोला। उनका कहना था कि पाकिस्तान भारत को दुनिया भर में झूठा साबित करना चाहता है। यही वजह हैं कि दिल्ली के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अग्राह किया था कि वह पाकिस्तान को दुनिया के सामने जवाब दे। जिससे कि वह दुष्प्रचार करना बंद करे।
बताते चले कि अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने सीमा पार लक्षित हमला करने के लिए प्रधानमंत्री को सलाम करते हुए उनसे पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बेनकाब करने का आग्रह किया था। जबकि भाजपा ने मंगलवार को दावा किया था कि उनका बयान सैन्य कार्रवाई के संबंध में साक्ष्य मांगने जैसा है।
वहीं आप ने हमला करते हुए कहा कि विरोधी दल इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रहा है। भाजपा और मीडिया ने अरविंद केजरीवाल पर सबूत मांगने का आरोप लगाया जबकि ‘सबूत’ शब्द कोई बात फुटेज तक में नहीं है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘केजरीवाल का वीडियो फुटेज देखने वाले अधिकत्तर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो देखने वालों ने यह भी माना कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया लक्षित हमलों का ही मजाक उड़ा रहा है। इससे देश की छवि दुनिया में खराब हो रही है।