बीजेपी सरकार वक्‍फ संपत्तियां लूटने के लिए कर रही बिल में संशोधन: स्‍वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य
प्रेसवार्ता में बोलते स्वामी प्रसाद मौर्य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वक्फ बिल में संशोधन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। स्‍वामी प्रसाद ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वक्फ बिल में संशोध इसलिए कर रही है ताकि वक्फ की संपत्तियों को लूट सके। साथ ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ के एक बयान को लेकर भी पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि  मुख्यमंत्री ताजिया का आकार बता रहे हैं। बेरोजगारी- महंगाई से भटकाकर मंदिर-मस्जिद मुद्दा बनाया जा रहा है।

बस्‍ती-गोरखपुर क्षेत्र में निकलेगी ‘संविधान सम्‍मान यात्रा’

मंगलवार को गोमतीनगर स्थित आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में स्वामी प्रसाद ने अपनी ‘संविधान सम्मान यात्रा’ के दूसरे चरण की घोषणा की। साथ ही बताया यात्रा बुधवार से शुरू होगी और बस्ती और गोरखपुर क्षेत्र को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों को जगाना है। सरकारें महंगाई, बेरोजगारी, दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सो रही हैं।

ईवीएम का जताया विरोध

इस दौरान कहा कि जब पश्चिमी देशों ने मतपत्र को अपनाया है, तो भारत को भी ऐसा करना चाहिए। स्वामी प्रसाद ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, संविधान की अनदेखी की जा रही। सरकारी नौकरियों में आरएसएस के लोगों को नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने प्रतापगढ़ में एक दलित नर्स की हत्या और फतेहपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें- अमेठी शिक्षक हत्याकांड पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, कड़ी कार्रवाई होती तो न होता पूरे परिवार का सफाया

इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री पर मुख्य मुद्दों के बजाय हिंदू-मुस्लिम जैसे अप्रासंगिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया। जबकि वक्फ संशोधन विधेयक पर सरकार की मंशा पर संदेह जताया और ताजिया के आकार पर मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और सभी धर्मों को अपने त्योहारों को अपने तरीके से मनाने की अनुमति देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- अमेठी शिक्षक हत्याकांड पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, कड़ी कार्रवाई होती तो न होता पूरे परिवार का सफाया