आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत और समाजवादी पार्टी की हार पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईवीएम के भरोसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि बैलेट पेपर से सपा जीत गई थी, लेकिन ईवीएम की गिनती में भाजपा जीती। इसमें कोई बड़ा खेल हुआ है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा है कि बैलेट पेपर की वोटिंग में सपा को 300 से अधिक सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 99, वहीं ईवीएम की गिनती में बीजेपी चुनाव जीत गई है, इसका मतलब समझिए कोई ना कोई बड़ा खेल जरुर हुआ है।
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, क्योंकि चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी और वो सपा में शामिल हो गए थे। सपा ने उन्हें फाजिलनगर सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अब खबर है कि सपा उन्हें विधानसभा भेजने के लिए एमएलसी का चुनाव लड़वा सकती है।
यह भी पढ़ें- ईवीएम से छेड़छाड़ पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, चुनाव आयोग पर भरोसा, लेकिन
बता दें कि 10 मार्च को आए चुनावी नतीजों में अकेले भारतीय जनता पार्टी को 255 सीटें मिली हैं और पूर्ण बहुमत के साथ यूपी में फिर से योगी सरकार बनने जा रही है। वहीं सपा को 111 सीटें मिली हैं। 2017 के चुनाव के मुकाबले सपा की सीटों में बहुत अधिक इजाफा हुआ है।