ईवीएम से छेड़छाड़ पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, ‘चुनाव आयोग पर भरोसा, लेकिन…

ईवीएम से छेड़छाड़

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे पर सियासत गरमायी हुई है। वहीं बुधवार को योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मतगणना के पहले न खाली मशीन बाहर आती है और न ही वोटिंग की हुई मशीने बाहर जाती हैं। किसी कारण वश ईवीएम मशीन को बाहर लाना है तो सभी राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी में लाना होता है।

आज मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ”हम चुनाव आयोग में विश्वास रखते हैं, लेकिन जिस तरीके से वाराणसी, उन्नाव, सोनभद्र, बरेली में ईवीएम मशीन बाहर देखी गई और लोगों ने पकड़ा इससे कहीं न कहीं उनपर सवालिया निशान खड़े करता है। मैं चुनाव आयोग से कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”

यह भी पढ़ें- वाराणसी मतगणना स्‍थल से EVM ले जा रहे वाहन को सपाईयों ने पकड़ा, चोरी का आरोप लगा किया हंगामा, अखिलेश ने उठाएं सवाल

गौरतलब है कि यूपी में नतीजों से पहले ही ईवीएम को लेकर घमासान मचा है। इससे पहले मंगलवार को देर शाम खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाए थे और भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी की कोशिश करने का आरोप लगाया था। वहीं सभी जिलों में ईवीएम की निगरानी करने को कहा था, जिसके बाद सपा समर्थकों ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा डाला इस दौरान वाराणसी, सोनभद्र, उन्नाव समेत अन्य जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगा हंगामा किया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में स्‍ट्रांग रूम की तरफ जा रही गा‍ड़ी को सपाइयों ने रोका, EVM में हेराफेरी का आरोप लगा किया प्रदर्शन