स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के PA पर लगाया मारपीट का आरोप

स्वाति मालीवाल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। मालीवाल की ओर से पीसीआर कॉल की गई, जिस पर दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास पहुंची।

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए ने उनके साथ मारपीट की। स्वाति मालीवाल के नाम से दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर कॉल मिलीं। इन कॉल में कहा गया कि मुझे सीएम का पीएस विभव पीट रहा है। ये कॉल सीएम हाउस से की गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वाति नहीं मिली। दिल्ली पुलिस पीसीआर कॉल की सच्चाई जानने में जुटी है।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए AAP के संजय सिंह, स्वाति मालीवाल व एनडी गुप्ता

विशेष रूप से, बिभव कुमार हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब दिल्ली सतर्कता विभाग ने उन्हें “अवैध नियुक्ति” का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया। बिभव कुमार को 2007 में उनके खिलाफ ‘एक लोक सेवक को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए हमला करने और आपराधिक बल का उपयोग करने’ के मामले में बर्खास्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- मणिपुर पहुंचीं DCW चीफ स्वाति मालीवाल, सीएम बीरेन सिंह से मांगा मिलने का समय