UPT-20 लीग का इकाना स्टेडियम में हुआ आगाज, मेरठ मावेरिक्स ने टॉस जीत गेंदबाजी का लिया फैसला

UPT-20 लीग

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी टी-20 प्रीमियर लीग 2024 का सेकेंड सीजन लखनऊ में रविवार (25 अगस्त) से शुरू हो गया है। पहला मैच पिछले साल की विजेता काशी रुद्रास और मेरठ मावरिक्स के बीच खेला जा रहा है। इकाना स्टेडियम में शुरू हुए इस मैच में मेरठ मावेरिक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।

जिसकी शुरुआत काशी रुद्रास की तरफ से बल्लेबाजी करने कप्तान करन शर्मा और शिवा सिंह ने की। इस अवसर पर यूपीसीए के अध्यक्ष और बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्राफी रिवील की है। वहीं यूपीसीए के डायरेक्टर डीएस चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें- T20 सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को दी खास सलाह, BCCI ने शेयर किया वीडियो

इससे पहले उद्घाटन समारोह में एक्टर आयुष्मान खुराना, एक्ट्रेस कृति सेनन और सिंगर बादशाह ने परफॉर्मेंस दी। बद्री की दुल्हनिया गाने पर मैच देखने पहुंचे दर्शक भी खूब झूमे। काला चश्मा और ससुराल गेंदा फूल गाने पर बादशाह ने परफार्मेंस दी। बादशाह ने फील्ड में दौड़ कर परफॉर्म किया।

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा होंगे कप्तान, पंत-सैमसन को भी मिली जगह