तबादलों में भ्रष्टाचार पर मायावती ने कहा, अफसरों पर सख्त कदम उठाए मुख्यमंत्री

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में स्टांप और पंजीयन समेत अन्‍य विभाग में बड़े स्तर पर तबादलों पर विवाद को लेकर बसपा मुखिया मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की मांग की और कहा कि सरकार को भ्रष्टाचार निरोधक विजिलेंस विभाग को फिर से सक्रिय करना चाहिए ताकि ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जा सके।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर योगी सरकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने की मांग की। साथ ही कहा कि “देश के अधिकतर प्रदेशों की तरह यूपी में भी हर स्तर पर सरकारी कार्यकलापों के साथ ही विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार और हिस्सेदारी के आरोपों से घिरे तबादलों की अनवरत आम चर्चा व खबरों का माननीय मुख्यमंत्री को कड़ा संज्ञान लेकर ना सिर्फ भ्रष्टाचार निरोधक विजिलेन्स विभाग आदि को सक्रिय करना बल्कि समयबद्ध एसआइटी का भी गठन करके व्यवस्था में आवश्यक सुधार करना जन व देशहित में जरूरी है।’ मायावती ने आगे कहा कि ‘सरकारी भ्रष्टाचार व अफसरों की द्वेषपूर्ण मनमानी पर यूपी सीएम जितना जल्द सख्त कदम उठाए उतना बेहतर।’

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट में प्रतिमा लगाने के विवाद पर बोलीं मायावती, बाबा साहब के विरोधियों को समझना होगा, सदियों से उपेक्षित बहुजन समाज चाहता है सम्मान

बता दें कि यूपी में स्टांप एवं पंजीयन विभाग में हुए तबादलों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और पक्षपात की शिकायतें सामने आईं थी, जिसके बाद काफी बवाल हो गया। विवाद बढ़ने के बाद सीएम योगी ने तत्काल एक्शन लेते हुए सभी तबादलों पर रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर अब सत्ता पक्ष और विपक्षी दल एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। समाजवादी पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमलावर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- मायावती का योगी सरकार पर तंज, सिपाही भर्ती का ऐसा प्रचार, जैसे कोई बात हो नई