आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रायबरेली। रायबरेली में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां पर जिले के गदागंज इलाके में पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्चों के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, जिससे इलाके में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बांसी रिहायक ग्राम सभा के मंगता का डेरा गांव का है। जब ये हादसा हुआ उस वक्त बच्चों के परिजन खेतों में धान रोपने के लिए गए थे। बच्चे अकेली ही घर पर थे। गांव के पास तालाब होने की वजह से बच्चे वहां नहाने चले गए। इनमें से आठ बच्चों ने तालाब में छलांग लगा दी। पिछले कई दिनों की लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब की मिट्टी दलदली हो चुकी थी। नहाते समय एक बच्चा जब डूबने लगा तो उसके और साथी उसे बचाने की कोशिश में डूब गए।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में नहाते समय तीन बच्चों समेत RAF जवान की गंगा में डूबने से मौत
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बांसी रिहायक गांव निवासी आठ बच्चे तालाब में नहाने गए थे। तालाब गहरा व उसकी मिट्टी दलदली होने के कारण सभी बच्चे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। समय रहते किसी तरह तीन बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
इस घटना में रितु (आठ) पुत्री जीतू, सोनम (दस) पुत्री सोनू, अमित (आठ) पुत्र सोनू, वैशाली (12) पुत्री विक्रम, रूपाली (नौ) पुत्री विक्रम तालाब में डूबने से मौत हो गई।