आरयू वेब टीम। टाटा ग्रुप अपने एयरलाइंस बिजनेस को और भी बड़ा करने जा रहा। कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का आपस में विलय किया जाएगा। विस्तारा एयरलाइंस में हिस्सेदार सिंगापुर एयरलाइंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस विलय को मंजूरी दे दी है। विस्तारा और एयर इंडिया को मार्च 2024 तक एक ही एयरलाइंस में विलय कर दिया जाएगा।
एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के विलय की जानकारी देते हुए सिंगापुर एयरलाइंस ने जारी बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने विलय को मंजूरी दे दी है। साथ ही डील के हिसाब से टाटा संस के साथ विस्तारा के ज्वाइंट वेंचर को एयर इंडिया में विलय करने के बाद एयर इंडिया के नए स्वरूप में सिंगापुर एयरलाइंस की 25.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की यात्रियों से भरी फ्लाइट में फिर आई खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
सिंगापुर एयरलाइंस विलय के रेग्युलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद एयर इंडिया में 250 मिलियन डॉलर यानि 2000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा के बीच 2022-23 और 2023-24 में एयर इंडिया के ग्रोथ ऑपरेशन की फंडिंग के लिए अतिरिक्त पूंजी निवेश को लेकर भी सहमति बन गई है।