लखनऊ जू में दरियाई घोड़ा आशी की हालत चिंताजनक, डॉक्‍टरों की टीम कर रही निगरानी

दरियाई घोड़ा
दरियाई घोड़ा आशी।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (जू) आने वाले दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाले दरियाई घोड़ा आशी की हालत गंभीर बनी हुई है। आजकल डॉक्‍टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। हालांकि डॉक्‍टर पूरी तरह से समझ नहीं पा रहें हैं कि आखिर आशी को हुआ क्‍या है।

यह भी पढ़ें- बाड़े से भाग निकले दस फुट लंबे दो अजगर, लखनऊ जू में मचा हड़कंप, फिर हुआ ऐसा

सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए जू निदेशक आरके सिंह ने मीडिया को बताया कि मादा दरियाई घोड़ा आशी बीती चार फरवरी से  अस्वस्थ है और उसकी स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है। वरिष्ठ पशु चिकित्सकों का दल पांच फरवरी से उसके उपचार में लगा है।

यह भी पढ़ें- वन विभाग की लापरवाही ने ले ली दुर्लभ डॉल्फिन की जान, देखें वीडियो

निदेशक के अनुसार आशी ने सोमवार को भी खाना नहीं खाया और अधिकांश समय चुपचाप पानी में रहती है। आरके सिंह ने बताया कि आशी की हालत को देखते हुए उनके अलावा जू के उपनिदेशक एवं पशु चिकित्सक अन्य संस्थानों जैसे दूसरे प्राणि उद्यान, महाविद्यालयों एवं पशु पालन विभाग से लगातार संपर्क बनाए है और सुझाव ले रहा है। दरियाई घोड़ा की 24 घंटे निगरानी एवं देखभाल भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ जू पहुंची सैण्‍ड स्‍टार फिश, एनीमोन व नीली डैमासेल, जानें इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें