आरयू वेब टीम।
राजद नेता तेजस्वी यादव के मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड के विरोध में शनिवार को दिल्ली में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की है।
इसके लिए केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली के लोगों से अपील है कि हमारी बहन, बेटियों की सुरक्षा के लिए आज जंतर-मंतर पर शाम पांच बजे जरूर आएं। केजरीवाल स्वयं इस धरने में शामिल होने की सहमति पहले ही दे चुके हैं। वहीं केजरीवाल के समर्थन पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा ट्वीट कर दिल्लीवासियों से अपील किए जाने के बाद धन्यवाद दिया है।
दिल्ली के लोगों से अपील है कि हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए आज जंतर मंतर पर शाम 5 बजे ज़रूर आयें https://t.co/oDUgJbynbV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2018
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, राहुल ने भी साधा निशाना
बता दें कि भारत माता की बेटियों की सुरक्षा’ की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर राजद द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन में तेजस्वी और केजरीवाल के साथ ही अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शरीक होंगे। इस दौरान प्रदर्शन के बाद मुजफ्फरपुर सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए ‘कैंडिल मार्च’ भी आयोजित किया गया है।
केजरीवाल से पहले तेजस्वी ने भी आज सुबह दिल्लीवालों से प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘भारत माता की बेटियों की सुरक्षा और प्रतिष्ठा सुनिश्चित करने के लिए दिल्लीवाले आज शाम जंतर-मंतर पर एकत्र हों।
Come Delhi, join us today at Jantar-Mantar in evening for dignity and safety of Bharat Mata’s daughters. #MuzaffarpurMassRape pic.twitter.com/lYs1xDaU4V
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 4, 2018