भारतीय लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरने वाले पहले रक्षामंत्री बनें राजनाथ सिंह

तेजस
तेजस में उड़ान भरने की तैयारी में राजनाथ सिंह।

आरयू वेब टीम। भारत में बने लड़ाकू विमान तेजस में गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एलएएल हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इसके साथ ही वह इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बनें। इस विमान को तीन साल पहले ही वायु सेना में शामिल किया गया था।

उड़ान भरने से पहले भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने राजनाथ सिंह को इसका ब्यौरा दिया। तेजस में उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उड़ान बहुत सहज, आरामदायक रही, मैं रोमांचित था। उन्होंने कहा कि मैंने तेजस को इसलिए चुना, क्योंकि यह स्वदेश में निर्मित है। रक्षा मंत्री ने कहा कि दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों ने तेजस विमानों की खरीद में दिलचस्पी दिखाई है।

यह भी पढ़ें- मुंबई: लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला स्पाइस जेट विमान, बाल-बाल बचे यात्री

इससे पहले समाचार एजेंसी ने एक तस्वीर जारी की, जिसमें उड़ान भरने से पहले राजनाथ सिंह फ्लाइंग पोशाक में दिखे। इस तेजस को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। राजनाथ के साथ एयर वाइस मार्शल एन तिवारी भी थे। तिवारी बेंगलुरू में एयरोनॉटिकल डवल्पमेंट एजेंसी (एडीए) के नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में परियोजना निदेशक हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत, मिला पहला अपाचे गार्जियन हेलीकॉप्टर, जानें इसकी विशेषताएं

मालूम हो कि अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे एचएएल ने तैयार किया है। 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को 45 हजार करोड़ रुपये का ठेका मिला है। भारत के स्वदेशी और हल्के लड़ाकू विमान तेजस में वो सारी खूबियां हैं जो दुश्मन को हराने की पूरी ताकत रखती हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना में शामिल किये गए आठ अपाचे हेलीकॉप्टर, खासियत जानकर जाएंगे चौंक