आरयू वेब टीम।
आज दुनिया के सामने आतंकवाद, साइबर आतंकवाद और कट्टरवाद चुनौती बनकर खड़ें हैं। इस्लामिक स्टेट और अलकायदा जैसे संगठन मासूमों को मारते हैं। साथ ही वे परमाणु हथियारों की भी धमकी देते हैं। हमें इन आतंकवाद से निपटने का कोई स्थाई समाधान निकालना है। हमारी सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- NIA का नाम सुनकर दहशत में आ जातें हैं टेरर फंडिंग वाले: राजनाथ सिंह
उक्त बातें हैदराबाद में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दीक्षांत परेड में कही। गृहमंत्री आज सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में आईपीएस प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने 24 महिलाओं समेत कुल 136 आईपीएस परीवीक्षा अधिकारी के साथ दीक्षांत परेड में भाग लिया।
इस दौरान राजनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को गृह मंत्रालय अकादमी के कल्याण समिति को पांच करोड़ रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।
यह भी पढ़ें- आतंकवादियों को उसी भाषा में सेना,सुरक्षा कर्मी दे रहे हैं जवाब: राजनाथ सिंह
कार्यक्रम परेड में रॉयल भूटान पुलिस, नेपाल पुलिस और मालदीव पुलिस के 14 अधिकारी मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला आईपीएस परीवीक्षा अधिकारियों में एक भूटान पुलिस से है। पूर्ण रूप से आईपीएस अधिकारी बनने से पहले ये प्रशिक्षु केंद्रीय पुलिस संगठनों और सीएपीएफ में विभिन्न संलग्न नियुक्तियों से गुजरेंगे।
यह भी पढ़ें- आर्मी की तर्ज पर SSB की भी होगी अपनी इंटेलिजेंस विंग: राजनाथ सिंह