आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपने सबसे भरोसेमंद अधिकारी व सलाहकार रहे अवनीश कुमार अवस्थी के कार्यकाल को बढ़ा दिया है। इस सिलसिले में अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर दिया है। अब वह एक मार्च 2024 से 28 फरवरी 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे।
जारी किए गए पत्र के मुताबिक, मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए सृजित सलाहकार के अस्थायी निःसंवर्गीय पद को अब 29 फरवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी 2025 कर दिया गया है। एक मार्च, 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बढ़ाते हुए उक्त पद पर अवनीश कुमार अवस्थी, सेवानिवृत्त आईएएस को यथावत तैनात रखने की स्वीकृति राज्यपाल की ओर से दी गई है। अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रमुख पदों पर रहे हैं। उन्होंने योगी की पहली सरकार में प्रमुख सचिव सूचना और इसके बाद में अपर मुख्य सचिव गृह जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई थीं।
यह भी पढ़ें- CM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक वर्ष और बढ़ा
अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आइएएस अफसर है। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में माने जाते रहे हैं। उनके नाम सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश का गृह विभाग संभालने का भी रिकॉर्ड है। यूपी में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद उन्हें सूचना विभाग के साथ- साथ यूपीडा सीईओ एवं गृह विभाग की जिम्मेंदारी सौंप दी गई।