आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पीजीआइ इलाके में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने सावारियों से भरे टैंपो व ऑटो को कुचल दिया। एसपीजीआइ के सामने हुई इस सड़क हादसे में युवक व बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दस लोग घायल हो गए, घायलों में कई की हालत नाजुक है। घटना के वाहन लेकर भाग रहे चालक को लोगों ने पीछा कर उतरेठिया चौराहे के पास पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस हादसे का शिकार अधिकतर लोग पीजीआइ में भर्ती अपने परिजनों को देखने जा रहे थे। हादसे का पता चलते ही घरवालों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पीजीआइ थाना क्षेत्र स्थित पीजीआइ अस्पताल के गेट के बाहर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक विक्रम टैंपो के साथ ही ऑटो को भी बुरी तरह टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के एपेक्स ट्रामा सेंटर टू पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक व वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल दस लोगों को भर्ती किया गया। दूसरी ओर पीजीआइ ने कंटेनर समेत चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही हैं ।
यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण भिड़ंत, वाहनों को काटकर निकाले गए दोनों ड्राइवर, एक की मौत
वहीं मृतकों की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी ऋतुराज चौधरी (62) और झारखंड निवासी कृष्णा (25) के तौर पर हुई है। इसके अलावा घायलों में नथूनी राम, राजकुमारी पत्नी विजय चौधरी, वंश गोपाल सिंह पुत्र कैलाश सिंह, शिव प्रकाश सिंह पुत्र वंश गोपाल सिंह, ओम प्रकाश यादव पुत्र लालबहादुर, प्रीतम सिंह यादव पुत्र लाल चंद, अंजली पुत्री दीपक कुमार, आलोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश, नित्यानंद गोस्वामी पुत्र स्व. राम तपस्या के रूप में हुई है। यह घायल बिहार व झारखंड के रहने वाले हैं। वहीं एक घायल मनोज पुत्र राम बालक निवासी मानकनगर, लखनऊ का रहने वाला है।
दूसरी ओर हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। क्षेत्रिय लोगोंं का कहना था कि पीजीआइ पुलिस की लापरवाही के चलते इन क्षेत्रों में चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं, जिसके चलते पहले भी कई बार बेगुनाहों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी पीजीआइ पुलिस की नींद नहीं टूट रही है।