आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी पर विवादित टिप्पणी को लेकर तेज हुई राजनीति के बाद इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जतायी। राहुल ने कमलनाथ की टिप्पणी से असहमति जताते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, वो मुझे पसंद नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर कहा, “कमलनाथ जी मेरी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया। मैं इस तरह की भाषा की सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
यह भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी पर कमलनाथ कि विवादित टिप्पणी पर मायावतीं भी भड़कीं, कांग्रेस आलाकमान से कि माफी की मांग
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष कमलनाथ को बीजेपी सरकार के मंत्री पर की अपनी टिप्पणी को लेकर सोमवार को सफाई भी दी। कमलनाथ ने इमरती देवी पर दिए गए अपने बयान से उठ रहे सवाल के जवाब में कहा है कि वे उनका नाम भूल गए थे, वे किसी का अपमान नहीं करते।
कमलनाथ की इमारती देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दो घंटे का मौत व्रत भी रखा साथ ही इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी खत लिखा है। शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी से कमलनाथ को सभी पदों से हटाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।