TMC सांसद शांतनु सेन राज्यसभा से सस्पेंड, IT मंत्री से पेपर छीनकर था फाड़ा

सांसद शांतनु सेन

आरयू वेब टीम। संसद का मॉनसून सत्र अभी तक विपक्ष के हंगामे के चलते बुरी तरह प्रभावित रहा है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते दोनों सदनों-राज्‍यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही तो सोमवार तक स्‍थगित की गई है।

वहीं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन में हो रहे घटनाक्रम से मैं बहुत व्यथित हूं। दुर्भाग्य से, सदन में मंत्री से कागज छीन ली गई और टुकड़े-टुकड़े कर दी गई और सदन की कार्यवाही एक नए स्तर पर आ गई। इस तरह की कार्रवाई हमारे संसदीय लोकतंत्र पर स्पष्ट हमला है। सभापति एम वेंकैया नायडू ने बताया कि एक दिन पहले के अशोभनीय आचरण के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन को राज्यसभा के मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में रक्षा मंत्री ने कहा, पैंगोंग लेक से सैनिकों को हटाने पर भारत-चीन के बीच समझौता, चरणबद्ध तरीके से पूरी होगी प्रक्रिया

गौरतलब है कि गुरुवार को हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही स्‍थगित करने की नौबत आई थी। राज्‍यसभा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खड़े हुए, इसी दौरान टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने मंत्री के हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दिया था। इस पर भाजपा सांसद भी आक्रामक अंदाज में आगे बढ़े थे। इसे देखते हुए राज्‍यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी थी।

शांतनु सेन के निलंबन पर टिप्‍पणी करते हुए भाजपा के राज्‍यसभा सांसद विनय सहस्‍त्रबुद्धे ने कहा, ‘ जैसी करनी वैसी भरनी। अगर गैर जिम्मेदाराना तरीके से सांसद अपने आप को कंडक्ट करेंगे तो उन्हें कीमत तो चुकानी ही होगी।’

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर संसद में हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित