आरयू ब्यूरो, वाराणसी। यूपी एसटीएफ की टीम ने आज दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो कुश्ती लड़ने के दौरान पैसे की लालच में मौत के सामान यानि पिस्टल की तस्करी कर रहे थे। वाराणसी से पकड़े गए इन मौत के सामानों के सौदागर के पास से एसटीएफ की टीम ने सात चमचमाती हुई सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व 13 मैगजीन भी बरामद की है।
आज दोपहर मुखबिर की सूचना पर सारनाथ थाना क्षेत्र के पुराना ऑटो तिराहे के पास से पकड़े गए देवेश्वर शुक्ला व अंबुज मूल रूप से पड़ोसी जिले मिर्जापुर के निवासी है। दोनों मध्य प्रदेश के एक सरदार से पिस्टल व मैगजीन लेकर आए थे और इसे प्रयागराज के विपिन दूबे को देने जा रहे थे। एसटीएफ दोनों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही सरदार व विपिन दूबे की तलाश में भी लग गयी है।
अपनी कुश्ती का वीडियो करते थे फेसबुक पर अपलोड, एक दिन…
देवेश्वर व अंबुज ने इस धंधे से जुड़ी कहानी के बारे में गिरफ्तारी करने वाली टीम को लीड करने वाले इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को बताया कि दोनों कुश्ती लडते थे और इसका वीडियो फेसबुक पर अपलोड करते थे। फेसबुक पर वीडियो देखकर इसी साल जुलाई में एक दिन प्रयागराज के मेजा खानपुर निवासी विपिन दूबे ने उनसे संपर्क किया और फिर बाद में दोस्ती बढ़ाने लगा इसी दौरान विपिन ने बताया कि असलहा तस्करी में काफी पैसा है तुम दोनों भी काफी कमा सकते हो। वे दोनों पैसे के लालच में आकर विपिन दूबे से मिलकर असलहा तस्करी का काम करने लगे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ STF की टीम ने तेंदुआ की खाल व पिस्टल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, दस की आधी नोट के सहारे होनी थी डिलेवरी
एमपी के सरदार से लाते थे असलहे
विपिन उन्हें पैसा देकर मध्य प्रदेश के जनपद बडवानी के एक सरदार (नाम नही पता) के पास असलहा खरीदने भेजता था। ये दोनों पैसा देकर सरदार से असलहा ले लिया करते थे और मध्य प्रदेश से उन असलहों को लाकर विपिन दूबे को दे दिया करते थे।
हर पिस्टल पर तय था सात हजार का कमीशन
इसके बदले में विपिन दूबे सात हजार रूपये प्रति पिस्टल के हिसाब से उन्हें पैसा दे दिया करता था। इस प्रकार ये दोनों अबतक कई असलहा लाकर विपिन दूबे को दे चुके हैं। इसी क्रम में दो दिन पहले भी उसी सरदार से .32 बोर की सात सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और इसकी 13 मैगजीन लेकर आये थे। इन असलहे को विपिन दूबे उनसे वाराणसी में ही लेने वाला था आप लोगों ने पकड़ लिया।
एसटीएफ ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ सारनाथ कोतवाली में आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई सारनाथ पुलिस द्वारा की जाएगी।