ट्रैक्‍टर की चपेट में आने से बीफॉर्मा के छात्रा की मौत, बवाल

B Forma
शिल्पी रावत (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सरोजनीनगर में आज एक्टिवा से कॉलेज जा रही बी फॉर्मा के छात्रा की ट्रैक्‍टर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जामकर हंगामा और तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रा के साथियों और ग्रामीणों को खदेड़ दिया। घटना को लेकर लोगों में रोष व्‍याप्‍त है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज निवासी हरिकेश रावत की 19 वर्षीय बेटी शिल्‍पी बिजनौर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से बीफॉर्मा कर रही थी। आज सुबह शिल्‍पी अपनी एक्टिवा से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। तभी सरोजनीनगर इलाके में स्थित जीआरपी गेट नम्‍बर एक के पास सामने से आ रही ट्रैक्‍टर ट्रॉली ने उसे धक्‍का मारने के साथ ही रौंद दिया। घटना में शिल्‍पी की मौत हो गई।

छात्रा की मौत के बाद उग्र हुए कॉलेज के छात्र और ग्रामीण रास्‍ता जामकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उन्‍होंने कुछ वाहनों में ताड़फोड़ करने के साथ ही पुलिस वालों के खिलाफ नारेबाजी की। गांववालों का कहना था कि सरोजनीनगर पुलिस की अवैध वसूली के चलते इलाके में अवैध ट्रैक्‍टर बेलगाम होकर दौड़ते है। आए दिन यह ट्रैक्‍टर रहागीरों और ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे है।

जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर रास्‍ता खुलवाया। हालांकि खुद को फंसता देख इंस्‍पेक्‍टर सरोजनीनगर लाठीचार्ज की बात से इंकार कर रहे है। इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। लाठीचार्ज की बात गलत है।