ट्रंप और मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, विजिटर बुक में मोदी को बताया ग्रेट फ्रेंड, राष्‍ट्रपिता का नहीं कोई जिक्र

साबरमती आश्रम
ट्रंप ने विजिटर बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद।

आरयू वेब टीम। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के आश्रम पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का स्वागत किया। इसके बाद शॉल देकर ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलिनिया का सम्मान किया और मोदी उन्हें आश्रम के अंदर ले गए। आश्रम में ट्रंप ने बापू का चरखा चलाया।

वहीं प्रधानमंत्री ने ट्रंप को इस चरखे की एतिहासिकता के बारे में बताया। साथ ही ट्रंप और मेलिनिया बापू के विख्यात तीन बंदरों को दिया और इन बंदरों के बारे में भी बताया। साथ ही आश्रम से निकलते समय राष्ट्रपति ट्रंप ने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा।

इस दौरान ट्रंप ने विजिटर बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा, “मेरे शानदार दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए, इस बेजोड़ दौरे के लिए धन्यवाद,” हालांकि विजिटर बुक में ट्रंप ने महात्मा गांधी के बारे में व आश्रम के बारे में कुछ नहीं लिखा।

यह भी पढ़ें- शेफ सुरेश खन्‍ना को मिली ट्रंप के खानें की जिम्‍मेदारी, मेंन्‍यू में होगा गुजराती खमण, ढोकला-समोसा व मसाला चाय

गौरतलब है कि आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत रेड कारपेट पर किया। उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप और प्रतिनिधिमंडल भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को गले लगाकर उनका स्वागत किया और मेलानिया से हाथ मिलाया। इसके बाद पीएम मोदी और ट्रंप दोनों नेता अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकले और रोड शो शुरू हुआ।

ये रोड शो साबरमती आश्रम तक चला। रोड शो के दौरान ट्रंप ने साबरमती रिवर फ्रंट के पास लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पीएम मोदी और ट्रंप के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक दिखी। मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- मेलानिया ट्रंप के दिल्ली के सरकारी स्कूल दौरे में CM केजरीवाल व डिप्‍टी सीएम नहीं होंगे शामिल