आरयू वेब टीम। पिछले साल टेस्ला टाइकून एलन मस्क द्वारा प्लेटफॉर्म खरीदने और अपने अधिकांश कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद लगातार कुछ न कुछ बदलाव कर यूजर्स को झटका देते रहते हैं। इस बीच ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को एक बड़ा धमाका करते हुए एक बार फिर लोगों को ये कह कर चौंका दिया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम बदलने जा रहे हैं।
मस्क ने ट्वीट कर कहा, “और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।”
दरअसल नए सीईओ लिंडा याकारिनो का स्वागत करते हुए मस्क ने अप्रैल में ट्वीट किया था, “इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने को उत्सुक हूं।” अक्टूबर में, एलन मस्क ने कहा था, “ट्विटर खरीदना एक्स, एवरीथिंग ऐप बनाने की दिशा में एक कदम है”।
यह भी पढ़ें- जानें एलन मस्क के Twitter पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने पड़ सकते हैं कितने रुपये
ट्विटर का नया लोगो X होगा। एलन मस्क को X वर्ड काफी पसंद है और एलन ने अपनी सभी कंपनियों के नाम में X शब्द का इस्तेमाल किया है। फिर चाहें SpaceX हो या Xai, अब ट्विटर को भी X के नाम से जाना जाएगा।
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही सबसे पहले ब्लूटिक सबक्रिप्शन को पेड़ (चार्जेबल) कर दिया। फिर उसके बाद ऐसे यूजर्स के अकाउंट से भी ब्लूटिक हटा लिया गया, जो कंपनी की ओर से मुफ्त में इस सुविधा का लाभ उठा रहे थे। इन यूजर्स के लिए भी ब्लू टिक वाली सेवा पेड़ कर दी गई। इसके बाद ट्विटर में स्ट्रक्चरल जैसे मीडिया, शब्दों की लिमिट आदि कई बदलाव किए गए।