उधार पैसा वापस मांगने पर युवक ने अपने ही दोस्‍त को मार दी गोली

फायरिंग
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में शनिवार को उधार में दिए पैसे वापस मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपित ने अपने दोस्त को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनते सी इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार, मोइनुद्दीनपुर निवासी अनिल कुमार गौतम (25) और गुड्डू उर्फ शैलेंद्र आपस में दोस्‍त हैं। शनिवार को गुड्डू अपने परिचित अंकित के साथ आया था, तभी अनिल ने उससे उधार के पैसे मांग लिए। यह बात गुड्डू को नागवार गुजरी और उसने कहा कि अंकित के सामने पैसे की बात न करें। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें- आशियाना के CRPF कैंप में जवान ने खुद को ही गोली मारकर दी जान, मचा हड़कंप

बात इतनी बढ़ गई की विवाद के दौरान गुड्डू घर भागा और वहां से अपने पिता की लाइसेंसी 12 बोर डबल बैरल बंदूक लेकर लौटा और अनिल की पीठ पर गोली मार दी। गोली लगते ही अनिल जमीन पर गिर पड़ा, जबकि गुड्डू मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंयी पुलिस ने परिजनों की मदद से अनिल को सीएचसी काकोरी पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हथियार का लाइसेंस आरोपित के पिता हरिराम के नाम पर है। मामले में एफआइआर दर्ज कर गुड्डू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में अपना दल नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या