आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के सरकारी स्कूलों व उसके कैंपस में पानी भरने की तस्वीरें सामने आने व विपक्ष के नेताओं द्वारा इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए जाने के बाद अब यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसी स्थिति को दूर करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जल भराव की समस्या के निदान के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की लिस्ट बनवाने के लिए कहा गया है।
इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ द्वारा आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर जल भराव से संबंधित विद्यालयों की सूची तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को इससे अवगत कराएं।
यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेराने पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा ईको गार्डन
साथ ही निर्देश में यह भी कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड के खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर जल भराव की समस्या से छुटकारे के लिए स्कूलों में कराने वाले कामों की तकनीकी अधिकारियों के माध्यम से आगणन तैयार करा मनरेगा के निर्देश में निहित प्रावधानों के तहत कामों को ग्रामसभा की कार्ययोजना में शामिल कराएं। जिससे विद्यालय प्रांगण में जल भराव की समस्या का समाधान हो सके। जनपद स्तर पर इन कामों को समयबद्ध कराये जाने के संबंध में नियमित समीक्षा भी की जाये।
वहीं सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह खुद भी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से तालमेल बना इन कामों को समयानुसार पूरा कराएं।