यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। परीक्षा के बाद से हि नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।यूपी बोर्ड कल दोपहर दो बजे दसवीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। इस बात की पुष्टि यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने की है। नतीजे देखने के लिए छात्र- छात्राएं दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

छात्र परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट –  http://upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट http://upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से लेकर नौ मार्च तक किया गया था।

से चेक करें नतीजे

यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।

कक्षा दसवीं या कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम प्रदर्शित होगा।

परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम में नकल-गड़बड़ी या मिलीभगत करने वाले जाएंगे जेल

बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 29,47,311 छात्र-छात्राओं ने क्लास 10वीं और 25,77,997 विद्यार्थियों ने क्लास 12वीं के लिए पंजीकरण किया था।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,84,986 और इंटरमीडिएट में 1,39,022 छात्रों सहित कुल 3,24,008 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

यह भी पढ़ें- UP बोर्ड ने घोषित की तारीख, जानें किस दिन आएगा हाईस्कूल-इंटरमीडिएट स्क्रूटनी का रिजल्ट