आरयू ब्यूरो,लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की गुरुवार से शुरूआत हो गई। पहली पाली में दसवीं हिंदी और 12वीं सैन्य विज्ञान विषय की पेपर हुआ। जिसमें पहले दिन प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर के 4,02,054 विद्यार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। वहीं नौ मुन्ना भाई भी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए।
वहीं परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों के आंकड़ो की बात करें तो, दसवीं के 2,18,189 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 12वीं के परीक्षा में में 25,80,544 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,83,865 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू को भी लगाया गया है। इसके बाद भी नकल करने वाले बाज नहीं आए और पकड़े गए।
पकड़े गए मुन्नाभाई में हाईस्कूल की परीक्षा में हिंदी विषय में गाजीपुर में पांच, मथुरा, जौनपुर, बुलंदशहर और लखनऊ में एक-एक मुन्ना भाई पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी गई है। वहीं हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने पर गाजीपुर के नंदन इंटर कॉलेज, विशुनपुरा के प्रधानाचार्य योगेंद्र यादव के एफआइआर दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 की डेट शीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल
साथ ही परीक्षा में नकल करते हुए कुल 11 परीक्षार्थी पकड़े गए। इसमें हाईस्कूल में सात बालक और तीन बालिकाएं और इंटरमीडिएट में एक बालक नकल करते हुए पकड़ा गया। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।