आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने बुधवार को साल 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन का शेड्यूल जारी कर दी है। परिषद सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार, छात्र-छात्राएं परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp. edu.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि ये कदम परीक्षाओं के सुचारु, गुणवत्तापूर्ण और त्रुटिरहित संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस प्रक्रिया में छात्रों के आवेदन, उनका सत्यापन और जनपदीय समिति द्वारा अनुमोदन शामिल है।
जारी शेड्यूल के अनुसार, स्टूडेंट्स को दस नवंबर, 2025 तक अपने परीक्षा आवेदन विद्यालय में जमा करने होंगे। इसके बाद, विद्यालय प्रधानाचार्य 17 नवंबर, 2025 तक इन आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे। तहसील स्तरीय सत्यापन समिति 22 नवंबर, 2025 तक विद्यालयवार आवेदन पत्रों की जांच पूरी करेगी। जनपद स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन हेतु रिपोर्ट 27 नवंबर, 2025 तक अपलोड की जाएगी, जिसके बाद अनुमोदित सूची का विद्यालयवार प्रकाशन 28 नवंबर, 2025 तक होगा।
परिषद की वेबसाइट पर अंतिम रूप से अनुमोदित आवेदनों की सूची चार दिसंबर, 2025 तक उपलब्ध होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक 11 दिसंबर, 2025 तक छात्र, प्रधानाचार्य या प्रबंधक की आपत्तियों का निस्तारण करेंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची 17 दिसंबर, 2025 तक अपलोड की जाएगी, और केंद्र निर्धारण हेतु प्रस्ताव 22 दिसंबर, 2025 तक अपलोड होंगे। परिषद द्वारा केंद्र निर्धारण की अंतिम सूची 30 दिसंबर, 2025 तक जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का घेरा आवास, लगाया आरक्षण घोटाले का आरोप
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों, अध्यापकों और संबंधित अधिकारियों को इन निर्धारित तिथियों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि परीक्षा आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि या विलंब के लिए संबंधित संस्थान स्वयं जिम्मेदार होगा। साल 2026 की परीक्षाएं परिषद द्वारा निर्धारित समय-सारणी और पारदर्शी प्रणाली के तहत संपन्न कराई जाएंगी।




















